पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के शोक में आज कानपुर के बाजार बंद, काली पट्टी बांध हत्या का विरोध
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की हत्या का पुरजोर विरोध व्यापारियों ने किया है। हाथीपुर निवासी शुभम के शोक में गुरुवार दोपहर तक शहर के प्रमुख व अधिकांश बाजार बंद रहेंगे।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की हत्या का पुरजोर विरोध व्यापारियों ने किया है। हाथीपुर निवासी शुभम के शोक में गुरुवार दोपहर तक शहर के प्रमुख व अधिकांश बाजार बंद रहेंगे। सराफा, कपड़ा, थोक दवा, गल्ला, फर्नीचर समेत सभी प्रमुख बाजार दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि बाजार बंदी को लेकर व्यापारिक संगठनों में मतभेद हैं। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर बंद का आह्वान किया। बंदी पर निर्णय लेने के लिए बुधवार शाम आचार्य नगर स्थित कार्यालय में बैठक हुई।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में जान गंवाने वाले कानपुर के लाल सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी के शोक में गुरुवार दोपहर दो बजे तक बाजार बंद रहेंगे। अध्यक्ष सुनील बजाज वः ज व महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने दावा किया कि नवीन मार्केट, जनरलगंज, नौघड़ा, बिरहाना रोड थोक दवा बाजार, सीसामऊ, नेहरू नगर, गोविंद नगर, पीरोड, किदवई नगर, बर्तन बाजार भूसाटोली, गोविंद नगर, कलक्टरगंज, एक्सप्रेस रोड समेत 40 बाजार दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। बैठक में राकेश सिंह, रामेश्वर गुप्ता, सरताज अहमद, विनय अरोड़ा, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वहीं कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि गुमटी नंबर 5 व शास्त्री नगर बाजार गुरुवार दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। लोहा, खोवा, सराफा बाजार भी रहेगा बंद कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट ने आतंकी हमल हमले के विरोध में गुरुवार को बाजार का निर्णय लिया है। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आयुष द्विवेदी के अनुसार, लोहा मंडी, हटिया खोवा बाजार, चौक चौक सराफा समेत कई बाजार घटना के विरोध में पूरी तरह बंद रहेंगे। कानपुर सर्राफा कमेटी नयागंज ने भी 2 बजे तक बंद रहेगा
बंदी से दूर रहेंगे ज्ञानेश गुट के व्यापारी
आतंकी हमले के विरोध में कंछल और मुकुंद गुट की ओर से बाजार बंदी से भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल दूर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने कहा शुभम का दाह संस्कार दोपहर 12 2 बजे बजे तक तक होने की बात कही जा रही है। ऐसे में बाजार बंदी का औचित्य नहीं है। इसलिए उनके मंडल ने बंदी से खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है।
काली पट्टी बांधेंगे फुटकर दवा व्यापारी
दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री प्रवीन बाजपेई की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे से हैलट के सामने मेडिकल स्टोरों के सामने से काली पट्टी बांधकर संकल्प अभियान शुरू होगा। वहीं दवा व्यापारी नेता संजय मेहरोत्रा ने बताया कि बिरहाना रोड दवा थोक बाजार दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।