Kanpur Shubham who was killed in the terrorist attack will be cremated with state honors today CM Yogi will pay tribute कानपुर के शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Shubham who was killed in the terrorist attack will be cremated with state honors today CM Yogi will pay tribute

कानपुर के शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में मारे गए यूपी के कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। शुभम को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर के शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। शुभम को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार सुबह नौ बजे लखनऊ से कानपुर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 9.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से सीएम योगी सड़क मार्ग से हाथीपुर गांव पहुंचेंगे। जहां सीएम शुभम को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार से मिलेंगे और सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9.40 बजे से 9.55 बजे तक रुकेंगे। सुबह 10.05 बजे सीएम चकेरी से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी आज हाथीपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी हाथीपुर गांव पहुंचेंगे। बुधवार देर शाम योगेंद्र उपाध्याय कानपुर पहुंच गए हैं। वे सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। गुरुवार सुबह आठ बजे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सर्किट हाउस से मृतक शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर के लिए रवाना होंगे। साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक प्रभारी मंत्री हाथीपुर गांव में रहेंगे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी गुरुवार सुबह हाथीपुर में मृतक परिवार के बीच होंगे। इससे पहले वे बुधवार देर रात शुभम के शव के साथ कानपुर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:ग्रीन कॉरीडोर बनाकर कानपुर लाया गया शुभम का पार्थिव शरीर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। शुभम को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार सुबह नौ बजे लखनऊ से कानपुर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 9.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से सीएम योगी सड़क मार्ग से हाथीपुर गांव पहुंचेंगे। जहां सीएम शुभम को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार से मिलेंगे और सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9.40 बजे से 9.55 बजे तक रुकेंगे। सुबह 10.05 बजे सीएम चकेरी से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी आज हाथीपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी हाथीपुर गांव पहुंचेंगे। बुधवार देर शाम योगेंद्र उपाध्याय कानपुर पहुंच गए हैं। वे सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। गुरुवार सुबह आठ बजे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सर्किट हाउस से मृतक शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर के लिए रवाना होंगे। साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक प्रभारी मंत्री हाथीपुर गांव में रहेंगे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी गुरुवार सुबह हाथीपुर में मृतक परिवार के बीच होंगे। इससे पहले वे बुधवार देर रात शुभम के शव के साथ कानपुर पहुंचे।

|#+|

ड्योढी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय पुलिस साथ मृतक शुभम के हाथीपुर स्थित गांव पहुंचे। यहां उन्होंने शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी से मुलाकात की और शव के अंतिम संस्कार स्थल के संबंध में जानकारी ली। मनोज ने बताया कि शव ड्योढ़ी घाट ले जाया जाएगा। शव को एस्कॉर्ट करके ले जाया जाएगा। घाट पर ही शुभम के शव को राजकीय सम्मान के तहत सलामी दी जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर के मुताबिक जिला प्रशासन श्रीनगर के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के संपर्क में है। कानूनी प्रक्रिया चल रही है। राजकीय सम्मान देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।