guess these 8 top level tv bahu name by looking at their childhood photos बचपन में काफी क्यूट थीं टीवी की ये 8 बहुएं, फोटो देखकर पहचान लिया तो तगड़ा है आपका आईक्यू
Hindi Newsफोटोमनोरंजनबचपन में काफी क्यूट थीं टीवी की ये 8 बहुएं, फोटो देखकर पहचान लिया तो तगड़ा है आपका आईक्यू

बचपन में काफी क्यूट थीं टीवी की ये 8 बहुएं, फोटो देखकर पहचान लिया तो तगड़ा है आपका आईक्यू

टीवी शोज में आपका मनोरंजन करने वाली बहुएं बचपन में काफी क्यूट थीं। कई का लुक एकदम बदल गया, कुछ की चेहरे पर अब भी बचपन वाली छाप है। यहां आप पहचानकर दिखाएं कितनों को पहचाना?

Kajal SharmaThu, 24 April 2025 03:25 PM
1/9

काफी क्यूट थीं टीवी की ये बहुएं

टीवी सीरियल की लीड एक्ट्रेस से कब हमारा कनेक्शन बन जाता है समझ ही नहीं आता। उनकी शो वाली इमेज दर्शकों पर इतनी हावी रहती है कि असल जिंदगी में उन्हें किरदार के नाम से ही पुकारा जाने लगता है। अगर आप भी टीवी सास-बहू वाले शो देखने के शौकीन हैं तो यहां दी गईं बचपन की तस्वीरों से अपनी फेवरिट बहू पहचानिए।

2/9

इनसे है आपका गहरा रिश्ता

बचपन में क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची अभी भी क्यूटनेस में कई एक्ट्रेसस को मात देती है। यह एक पॉप्युलर टीवी शो की लीड एक्ट्रेस हैं। गेस कीजिए नाम? जवाब अगली स्लाइड में देखें।

3/9

टीवी की कौन सी बहू है ये प्यारी बच्ची?

इस क्यूट बच्ची को इनके चाहने वाले शेर खान कहकर भी बुलाते हैं। इन्होंने संस्कारी बहू बनकर घर-घर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। पहली स्लाइड का जवाब: समृद्धि शुक्ला।

4/9

पहचानो तो जानें

बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन दिख रही यह बच्ची एक एक्टर की ही वाइफ है। इनको पहचानने के लिए दिमाग पर थोड़ा जोर देना पड़ सकता है।

5/9

हंसी से पहचानें क्यूट एक्ट्रेस

क्यूट सी हंसी वाली इस एक्ट्रेस से भी टीवी के दर्शकों का पुराना रिश्ता है। पिछली स्लाइड का जवाब: दिव्यांका त्रिपाठी।

6/9

बूझो तो जानें

ये क्यूट सी बच्ची टीवी के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बिग बॉस में इनके झगड़े चर्चित रहे। पहचानिए? पिछली स्लाइड का जवाब: प्रणाली राठौड़

7/9

कौन हैं ये मोहतरमा?

इनको आप अब टीवी पर हंसते, रोते देखते हैं। ये घर-घर की लाडली बन चुकी हैं। पिछली स्लाइड का जवाब: रश्मि देसाई।

8/9

कौन है गोलू-मोलू बच्ची

सीरियस सी दिख रही ये बच्ची अभी भी थोड़ी डरी-सहमी दिखती है। जीनियस लोग ही पहचान पाएंगे कि ये कौन है। पिछली स्लाइड का जवाब: रुपाली गांगुली।

9/9

कौन है ये बिग बॉस विनर?

इनका चेहरा कुछ खास नहीं बदला। कुछ वक्त पहले दो बच्चियों की मां बनी हैं। गेस तो कर लिया होगा। तो ये हैं रुबीना दिलैक।