Villagers Demand Proper Drainage System in Lohaghat ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग उठाई, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsVillagers Demand Proper Drainage System in Lohaghat

ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग उठाई

- मांग नहीं माने जाने पर 28 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनीग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग उठाईग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग उठाईग

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 24 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग उठाई

लोहाघाट। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के टाकला तोक के ग्रामीणों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एनएच खंड कार्यालय में ज्ञापन दिया। मांग नहीं माने जाने पर 28 अप्रैल से धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। लोहाघाट एनएच खंड कार्यालय में गुरुवार को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन पाटनी, पूर्व प्रधान सुभाष विश्वकर्मा, सोबन सिंह ने ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के टाकला तोक क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां नाली का अभाव होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। साथ ही राहगीरों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है। बताया कि बारिश होने पर समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। उन्होंने 28 अप्रैल तक समस्या का समाधान नहीं होने पर एनएच खंड कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।