वर्ष में एक बार होगी कृषि ऋण की वसूली : कैड़ा
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को कृषि ऋण की वसूली अब साल में एक बार ही की जाएगी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि पूर्व में ऋण की वसूली साल में दो बार होती थी, जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का...

भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों से कृषि ऋण की वसूली साल में एक बार ही की जाएगी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। किसानों ने खेती बड़ी के लिए दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सहकारिता विभाग से ऋण लिया हुआ है। पूर्व में किसान साल में एक बार कृषि ऋण की भरपाई करते थे, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती थी। लेकिन अब विभाग द्वारा साल में दो बार किसानों से कृषि ऋण की वसूली की जा रही है। जिससे किसानों को परेशानी के साथ-साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए उन्होंने सदन में किसानों से साल में एक बार ऋण की वसूली करने की मांग रखी गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। किसानों से साल में एक बार ऋण की वसूली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।