Suspicious Death of 48-Year-Old Man in Ujhani Police Investigation Underway संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच शुरू, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSuspicious Death of 48-Year-Old Man in Ujhani Police Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच शुरू

Badaun News - बदायूं के उझानी नगर में 48 वर्षीय प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह लंबे समय से बीमार थे और अकेले रहते थे। उनके परिजन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत की सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच शुरू

बदायूं। उझानी नगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि मृतक अकेले रहते थे। उनका छोटा भाई दिल्ली में रहता है, जो अभी तक नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के श्री नारायणगंज इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रकाश 48 वर्ष पुत्र प्रेम, कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। वह अपने घर पर अकेले रहते थे। उनका छोटा भाई वीरेंद्र दिल्ली में रहता है। इन दो भाइयों के अलावा परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। प्रकाश के फुफेरे भाई हरिशंकर ने बताया कि प्रकाश शराब पीने के आदी थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। कल शाम वह काम से लौटे तो उन्हें अचानक उल्टियां होने लगीं। जब परिजनों को जानकारी मिली, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आज रिश्तेदारों ने ही पुलिस से कहकर प्रकाश का पोस्टमार्टम करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।