भूसा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम
Muzaffar-nagar News - भूसा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम

भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। तीनों बदमाश मेरठ जनपद के रहने वाले हैं। शिनाख्त होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हत्थे बदमाश नहीं चढ़े हैं। एक सप्ताह पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने भूसा व्यापारी उज्जवल को आतंकित करते हुए 11 लाख की नगदी लूट ली थी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मेरठ की तरफ भागे। पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के पश्चात बदमाशों को ट्रेस कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मेरठ जनपद के रहने वाले हैं। डीआईजी अभिषेक सिंह ने फरार तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस इनामी बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।