सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुकदमा
Firozabad News - शिकोहाबाद के नौशहरा में बाइक की टक्कर में घायल युवक प्रताप सिंह की मौत हो गई। वह सिरसागंज जा रहे थे जब एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में उन्होंने दम...

शिकोहाबाद में नौशहरा के पास दो बाइक की भिड़ंत में घायल युवक की मौत के मामले में पत्नी ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रताप सिंह निवासी वासुदेवमई 19 अप्रैल की शाम एक कार्यक्रम में गांव के सुनील कुमार के साथ भाग लेने के लिए बाइक से सिरसागंज के लिए जा रहे थे। जब बाइक नौशहरा रेलवे पुल के पास पहुंची तभी अचानक पीछे से आते हुए बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रताप सिंह गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।