एमएफ हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर, बुलंदशहर के युवक की मौत, दो चालक घायल
Badaun News - बदायूं में एमएफ हाइवे पर बुधवार रात दो ट्रकों की टक्कर में बुलंदशहर के 22 वर्षीय सलमान की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों...
बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र के मिल्किया और मरौरी गांव के बीच बुधवार देर रात एमएफ हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर में बुलंदशहर जिले के युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा उस वक्त हुआ जब मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिलोर निवासी जितेंद्र 45 वर्ष पुत्र कृष्णपाल अपने ट्रक में चावल लादे हुए मिल्किया और मरौरी गांव के बीच खड़ा था। तभी बुलंदशहर जिले की खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर चित्तौला निवासी बिलाल 25 वर्ष पुत्र नूर हसन अपने ट्रक में दाल लेकर तेज रफ्तार में पीछे से आ पहुंचा और खड़े ट्रक से भिड़ गया। हादसे के समय ट्रक में मौजूद बुलंदशहर के ही गांव लालपुर चित्तौला निवासी सलमान 22 वर्ष पुत्र अब्दुल सलाम ट्रक में बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से हाईड्रा मंगाकर सलमान को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद पुलिस ने घायल ट्रक चालक बिलाल और जितेंद्र को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उनके परिवार वालों को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि ट्रक सवार बुलंदशहर के युवक की मौत हुई है। परिवार को सूचना दे दी गई है, उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी। हादसे के बाद दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।