पुलिस चौकी पर ई रिक्शा चालक ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
Badaun News - बदायूं में एक ई-रिक्शा चालक अनुज ने 500 रुपये का चालान काटे जाने पर आत्मदाह का प्रयास किया। अनुज का कहना है कि उनके पास लाइसेंस नहीं था, जबकि उन्होंने लाइसेंस बनवा लिया था। पुलिस ने समय रहते अनुज को...

बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली की मंडी समिति पुलिस चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक युवक ने ₹500 का चालान काटे जाने की वजह से पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस चौकी के पास मौजूद ट्रैफिक व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, मंडी समिति के रहने वाले अनुज पुत्र गेंदा सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। अनुज ने बताया कि उनका लाइसेंस न होने की वजह से मंडी समिति के पास टीएसआई आरएल. राजपूत ने 500 रुपये का चालान काटा। कल भी चालान के नाम पर उनसे पुलिस लाइन चौराहे पर एक हजार की वसूली की थी। उन्होंने लाइसेंस बनवा लिया है और उनके पास लाइट व्हीकल लाइसेंस की रसीद भी है, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर उन्होंने मंडी समिति के पास स्थित पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा और अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे।
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अनुज को समय रहते पकड़ लिया, जिससे वह बच गए, वरना आज भी पुल आरोप फिस जैसा कांड हो जाता। फिलहाल युवक को सिविल लाइंस कोतवाली में ले जाकर टीएसआई आरएल राजपूत द्वारा मुकदमा दर्ज कराने और मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है। जिले में लापरवाही की वजह से कई लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। इनमें आत्मदाह के प्रयास के दौरान झुलसने की वजह से सदर कोतवाली की नई सराय के रहने वाले गुलफाम की मौत भी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।