Fire Incidents Surge in Ballia Amid Rising Temperatures Homes and Crops Destroyed झोंपड़ियां जलीं, खेतों में आग से भूसा का संकट गहराया, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFire Incidents Surge in Ballia Amid Rising Temperatures Homes and Crops Destroyed

झोंपड़ियां जलीं, खेतों में आग से भूसा का संकट गहराया

Balia News - बलिया में गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। गुरुवार को बांसडीह और नगरा क्षेत्रों में आग लगने से दो झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और गेहूं की फसल भी क्षतिग्रस्त हुई। ग्रामीणों ने मिलकर आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
झोंपड़ियां जलीं, खेतों में आग से भूसा का संकट गहराया

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी शुरू होने के साथ ही जिले में अगलगी की घटनाएं तेज हो गयी हैं। हर दिन किसी ने किसी इलाके में हादसा हो रहा है। इसमें रिहायशी झोपड़ियों के साथ ही खेतों में खड़ी फसल भी जल रही है। गुरुवार को भी बांसडीह व नगरा क्षेत्र में आग लगने से क्षति हुई हैं। हिसं बांसडीह के अनुसार क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में रामप्रवेश राजभर व अजीत राजभर की दो रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं। घर में रखी एक साइकिल, दस कुंतल अनाज, तीन हजार रुपए नकद व गृहस्थी का अन्य सामान जल गया। कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

हिसं नगरा के अनुसार क्षेत्र के नरही श्रीरामपुर गांव में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में डेढ़ बीघा में खड़ी गेहूं की फसल के साथ ही करीब दस बीघा की पराली जल गयी। गांव निवासी मुन्ना यादव के खेत में अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

उधर, क्षेत्र में बुधवार को हुई अगलगी की घटना के बाद पीड़ित किसानों के सामने पशुओं के चारा का संकट खड़ा हो गया है। लोगों की मानें तो खेतों में पराली जाने के चलते भी आग की घटनाएं हो रही हैं। तेज हवा में पराली की आग खेतों में फैल जा रही है। तमाम जागरूकता व कार्रवाई के बाद भी पराली जलाने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

बुधवार को चचया, मनकही, परशुरामपुर, भंडारी आदि गांवों में लगी आग से छोटे-बड़े काश्तकारों की गेहूं की फसल के साथ ही लगभग एक हजार बीघे में भूसा बनाने के लिए छोड़े गए गेहूं के डंठल भी जल गए। युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए आग को नियंत्रित किया, वरना बस्ती की ओर पहुंचने पर बड़ी तबाही होती। सूचना के करीब चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों में इसे लेकर काफी आक्रोश दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।