Farewell Ceremony Held for Retiring Teachers at Janata Inter College प्रधानाचार्य, हिंदी प्रवक्ता व परिचारक के सेवानिवृत पर विदाई दी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarewell Ceremony Held for Retiring Teachers at Janata Inter College

प्रधानाचार्य, हिंदी प्रवक्ता व परिचारक के सेवानिवृत पर विदाई दी

Muzaffar-nagar News - प्रधानाचार्य, हिंदी प्रवक्ता व परिचारक के सेवानिवृत पर विदाई दी प्रधानाचार्य, हिंदी प्रवक्ता व परिचारक के सेवानिवृत पर विदाई दीप्रधानाचार्य, हिंदी प

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानाचार्य, हिंदी प्रवक्ता व परिचारक के सेवानिवृत पर  विदाई दी

जनता इंटर कालेज में विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य राकेश कुमार, हिंदी प्रवक्ता रामपाल मृदुल एवं परिचारक जोगिंद्र कुमार को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षक साथियों ने उन्हें रामायण, छतरी, स्मृति चिंह, घड़ी, अटैची व अभिनंदन पत्र भेंट किए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रबंधक धर्मपाल सिंह राठी ने कहा कि शिक्षकों को गुरु शिष्य की परंपरा को कायम रखते हुए शिक्षण कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापक कभी सेवानिवृत नहीं होता। कमेटी के अध्यक्ष संदीप राठी ने कहा कि शिक्षक एक प्रकाश पुंज भी है और प्रकाश का केंद्र भी। समारोह में प्रबंधक देवेंद्र शिवाच एड.ने कहा कि शिक्षक का समाज में सबसे ऊंचा स्थान होता है, इसलिए शिक्षकों अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना चाहिए। संचालन प्रधानाचार्य संजय कुमार ने किया। एनसीसी के मेजर अरविंद शिवाच ने भावुक होते हुए अभिनंदन पत्र पढ़कर सौंपा। संरक्षक शिव कुमार यादव, प्रहलाद सिंह, कैप्टन प्रवीण चौधरी, कुसुम लता, सारिका जैन, ज्योति बाला, पूजा, डा. विनोद कुमार, फूलचंद्र , ऋषिपाल सिंह, डा. विनीत चौहान, राजेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह राठी, जवाहर सिंह, तेजपाल सिंह, विजय कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।