दुबई और आबू धाबी के शैक्षणिक भ्रमण पर गए छात्र
गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने दुबई और आबू धाबी में पांच दिन की अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक यात्रा की। उन्होंने वहाँ के प्रमुख संस्थानों से मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के...

गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जीआरडी) राजपुर रोड के मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने दुबई एवं आबू धाबी का पांच दिवसीय अंतर राष्ट्रीय शैक्षणिक भर्मण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कई बड़े संस्थानों से मैनेजमेंट के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही टेक्नोलाजी के बारे में भी जाना। संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने गुरुवार को वापस आने वाले छात्र दल का स्वागत करते हुए नवाचार और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में अपने विचार रखे। इस दौरान महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी,वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय और सरदार प्रबजी ओबेराय भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।