खराब सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा, घायल
Moradabad News - सुरजन नगर में शरीफ नगर से सुरजन नगर वाले हाईवे पर गड्ढों के कारण एक युवक समर बाइक चलाते समय घायल हो गया। तेज रोशनी वाले वाहन की वजह से उसकी आंखों में चमक आ गई और वह गड्ढे में गिर गया। राहगीरों ने उसे...

सड़क में हो रहे गड्ढों के कारण बाइक सवार घायल खबर से संबंधित फोटो भी हैं
सुरजन नगर। शरीफ नगर से सुरजन नगर वाला हाईवे इस समय बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। गुरुवार शाम को धामपुर निवासी समर नामक युवक बाइक से काशीपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह सुरजन नगर से निकलकर गुलाब नगर के पास पहुंचा ठीक वैसे ही सामने से तेज रोशनी वाला कोई बड़ा वाहन आ गया। उसकी आंखों में वाहन की चमक लग गई और वह सड़क में हो रहे गड्ढे में पहुंच गया। अचानक गड्ढे में पहुंचने से युवक का नियंत्रण बाइक से हट गया तथा वह फिसल कर सड़क पर गिरा और 20-25 कदम तक बाइक के साथ घिसटता चला गया। हादसे को देखकर राहगीर एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक से उसके बारे में जानकारी की। युवक के परिजनों को सूचना देकर गुलाब नगर के कुछ ग्रामीण उपचार हेतु सुरजन नगर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।