Candle March in Silly Market to Honor Innocent Victims of Kashmir Terror Attack सिल्ली में कैंडल मार्च निकाल लोगों को दी श्रद्धांज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCandle March in Silly Market to Honor Innocent Victims of Kashmir Terror Attack

सिल्ली में कैंडल मार्च निकाल लोगों को दी श्रद्धांज

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में गुरुवार शाम सिल्ली बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च ग्राम विकास स्कूल से शुरू होकर थाना चौक तक गया। इस अवसर पर कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में कैंडल मार्च निकाल लोगों को दी श्रद्धांज

सिल्ली, प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में गुरुवार शाम सिल्ली बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। ग्राम विकास स्कूल से शुरू हुआ यह मार्च थाना चौक तक गया, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता, व्यवसायी व ग्रामीण शामिल हुए। वक्ताओं ने हमले को कायरतापूर्ण और अमानवीय करार देते हुए देश के साथ एकजुटता जताई। कैंडल मार्च में राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, मनोज साव, भारत देव साय, संजय भगत, जितेंद्र प्रसाद साव, राजेंद्र प्रसाद साय, गोपाल केडिया, सुरेश मुंडा, रविन्द्र करमाली, बादल मुंडा, कामदेव सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, नेपाल साव, रमेश बड़ाइक, सुधीर साहु , चिंटू साव, अम्बुज रजक, देव रजक, प्रवीण गुप्ता , मुकेश भगत, बिल्टु दत्ता, दीपक महतो, पंकज मंडल, अर्णव साव, कृष्णा महतो, रवि नायक, राजु गोरांई, छोटु महतो, पंकज साहु समेत ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।