Manipur Bandh Called After Youth Dies in Police Custody हिरासत में मौत के विरोध में मणिपुर बंद आज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManipur Bandh Called After Youth Dies in Police Custody

हिरासत में मौत के विरोध में मणिपुर बंद आज

इंफाल में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में मणिपुर बंद का आह्वान किया गया है। खोइसनाम सनाजाओबा को 31 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 13 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई। संयुक्त कार्यवाही समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
हिरासत में मौत के विरोध में मणिपुर बंद आज

इंफाल, एजेंसी पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में आज मणिपुर बंद का आह्वान किया गया है।

घटना के लेकर बनाई गई संयुक्त कार्यवाही समिति (जेएसी) द्वारा जारी बयान के अनुसार 31 मार्च को इंफाल पूर्व जिले में खोइसनाम सनाजाओबा को चार अन्य लोगों के साथ प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। खोइसनाम को 10 अप्रैल को मणिपुर जिला जेल भेज दिया गया था जिसकी 13 अप्रैल को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

समिति का कहना है कि इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन देकर सनाजाओबा की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई थी लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को मणिपुर बंद बुलाया गया है जो गुरुवार आधी रात से शुरु होकर शुक्रवार आधी रात तक जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।