नैनी में 16 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी क्षेत्र में 16 बीघा पर हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन दल ने कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ढहा दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिना अनुमति के...
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी क्षेत्र में अलग-अलग 16 बीघा पर हो रहे अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया। पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को प्रवर्तन दल तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा तो वहां प्लॉटों पर अवैध निर्माण हो रहे थे। प्रवर्तन दल ने नेवादा समोगर मिर्जापुर रोड पर मोनू मिश्रा, संजय मिश्रा, सुधीर शर्मा और अशोक सिंह की आठ बीघा अवैध प्लॉटिंग पर कई बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। इसके बाद मिर्जापुर रोड पर जयप्रकाश जायसवाल, बबलू जायसवाल की तीन बीघा और मिर्जापुर रोड पर नगर व्योहरा में अज्ञात की ओर की गई प्लॉटिंग को ढहा दिया।
इसके बाद देवरख उपरहार नैनी में पीडीए की टीम ने राधा श्रेया द्विवेदी का अवैध निर्माण सील किया। चार कार्रवाई के बाद जोनल अधिकारी ने बताया कि बिना लेआउटस पास कराए लोगों को प्लॉट बेचे गए। लोगों ने प्लॉट खरीदकर निर्माण शुरू कर दिया। सील किया गया निर्माण का भी मानचित्र स्वीकृत नहीं था। सभी के खिलाफ एफआईआर कराने की भी तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।