Tragic Suicide Head Constable Commits Suicide with Service Pistol in Rampur दरोगा की पिस्टल से हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Suicide Head Constable Commits Suicide with Service Pistol in Rampur

दरोगा की पिस्टल से हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

Rampur News - रामपुर जिले के गंज थाने में एक हेड कांस्टेबल ने दरोगा की पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह ड्यूटी पर था। सुसाइड नोट में उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया। शव का पोस्टमार्टम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 24 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा की पिस्टल से हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

रामपुर जिले के गंज थाने में एक हेड कांस्टेबल ने खुद को कमरे में बंद कर दरोगा की पिस्टल से गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों की मौजूदगी में कमरे का निरीक्षण किया गया तो हेड कांस्टेबल की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें बिना किसी पर आरोप लगाए खुद ही आत्महत्या करने की बात लिखी है। उधर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के इकबालनगर निवासी मौ.उमर चार भाई थे। मौ.उमर साल 2011 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। भर्ती के दौरान उनकी ट्रेनिंग बागपत में हुई थी। ट्रेनिंग के बाद मुरादाबाद जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी। वहां कई थानों में तैनात रहने के बाद साल 2015 में रामपुर के लिए तबादला हुआ था। रामपुर आने के बाद बिलासपुर थाने में तैनाती मिली। यहां किसी कारण से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरफ ड्यूटी आए थे। ड्यूटी में कार्य के दौरान वह साथियों से अवकाश पर गए दरोगा की पिस्टल मालखाने में रखने की बात कहकर कार्यालय से ले गए। लेकिन, काफी देर तक वापस नहीं आने पर थाना प्रभारी ने उनको बुलाने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा तो वह दफ्तर में नहीं थे। इसके बाद पुलिसकर्मी उनके सरकारी आवास पहुंचे। कर्मियों ने दरवाजा खोला तो वह बिस्तर पर वर्दी में लहूलुहान पड़े हुए थे। उनकी कनपटी से खून निकल रहा था। आनन-फानन में घटना की जानकारी आला अफसरों को दी गई। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। गंज थानाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि वह दो दिन पहले ही अवकाश से लौटे थे। आत्महत्या के पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

वर्जन

गंज थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी की जा रही है। कारण का पता लगाया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

-अतुल कुमार श्रीवास्तव, एएसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।