Tragic Road Accidents in Barabanki Claim Lives of Two Young Men सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Road Accidents in Barabanki Claim Lives of Two Young Men

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

Barabanki News - बाराबंकी में सफदरगंज, बदोसरायं और असंद्रा थाना क्षेत्रों में दो युवकों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। हर्ष गुप्ता (25) और हेमराज रावत (45) तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मरे। पुलिस ने कहा कि तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

बाराबंकी। सफदरगंज, बदोसरायं और असंद्रा थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गए। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुराहाल था। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सफदरगंज संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के उधौली गांव निवासी हर्ष गुप्ता (25) पुत्र कमलेश गुप्ता की चौराहे पर ही मिठाई की दुकान है। बुधवार की रात वह भोजन के बाद घर के सामने ही लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर टहल रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे तेज रफ्तार वाहन चालक ने हर्ष को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर: बदोसराय थाना क्षेत्र में सिसौंना गांव मोड़ पर बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन चालक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार नीचे गिर पड़ा। चालक उसे रौंदते हुए भाग निकला। इसमें घायल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमराज रावत (45) पुत्र स्व. गुरुदीन के रूप में की गई। पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों ने बताया कि मृतक की पुत्री की 15 मई को शादी तय है। वह शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।