Incomplete Anganwadi Center in Kepars Village Affects Children केपार्स में अधूरा बना है आंगनबाड़ी केंद्र, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsIncomplete Anganwadi Center in Kepars Village Affects Children

केपार्स में अधूरा बना है आंगनबाड़ी केंद्र

भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पिछले पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है। बच्चों को निजी कमरों में रहना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने मामला उठाया, लेकिन धन की कमी के कारण कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 24 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
केपार्स में अधूरा बना है आंगनबाड़ी केंद्र

भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन विगत पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है। जिस कारण केंद्र में रह रहे बच्चों को निजी कमरे में रखना पड़ रहा है। केपर्स गांव में विगत पांच वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत 5 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई। लेकिन मात्र चाहरदीवारी खड़ी करने के बाद धन के अभाव में भवन की छत नहीं पड़ पाई। इस संबंध में ग्राम प्रधान ममता देवी ने तहसील दिवस में मामले को उठाया। बाल विकास विभाग से धन उपलब्ध कराने की मांग की। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता गोयल का कहना है कि 2 लाख रुपये बाल विकास विभाग द्वारा भवन के लिए उपलब्ध कराए जाने थे। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा विभाग को जानकारी दिए बगैर मनरेगा से कार्य कराया गया। अतः मामला विभागव के संज्ञान में नहीं है। मामले की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजी गई है। उनके स्तर से ही कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।