पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप
टिहरी जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीनस्वीप' चलाया। चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत एसएसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग का आदेश दिया। रात्रि में कैंपटी, चंबा, नरेंद्र नगर और नई टिहरी...

टिहरी जिले में बीती रात पुलिस ने ऑपरेशन क्लीनस्वीप चलाया। ऑपरेशन के दौरान यात्रा रूट और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाते हुए संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की चेकिंग के निर्देश दिए। जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों ने अपने अपने थाना क्षेत्र में रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया। कस्बा क्षेत्र कैंपटी, लंबगांव ,चंबा,घनसाली, नरेंद्र नगर, नई टिहरी, हिंडोला खाल,देवप्रयाग, छाम , कीर्तिनगर, मुनि की रेती में देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया। नई टिहरी के भागीरथी पुरम व टिहरी बांध क्षेत्र में भी देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में घटित आतंकी घटना के बाद टिहरी जिले के महत्वपूर्ण चौक, चौराहों,भीड़ भाड़ वाले स्थानों, होटलों, धार्मिक स्थलों आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।