Severe Heat Wave Affects Towns and Villages Health Experts Warn गर्मी और तेज लू ने दिखाए तीखे तेवर, बाहर निकलना मुश्किल , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSevere Heat Wave Affects Towns and Villages Health Experts Warn

गर्मी और तेज लू ने दिखाए तीखे तेवर, बाहर निकलना मुश्किल

Siddhart-nagar News - गर्मियों ने इस बार कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहाल कर दिया है। तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग घर के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं। डॉक्टरों ने गर्मी से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी और तेज लू ने दिखाए तीखे तेवर, बाहर निकलना मुश्किल

उस्का बाजार। गर्मी ने इस बार अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को दोपहर के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई और अधिकतर लोग दोपहर में घर के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं। सीएचसी के चिकित्सक डॉ.बृजेश चंद्रा ने बताया कि भीषण गर्मी केवल असहजता ही नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याएं भी ला सकती है। अत्यधिक गर्मी और धूप में रहने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे लू लगने की संभावना रहती है। पसीने के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे कमजोरी, सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। उन्होंने गर्मी से बचाव की सलाह दी है। उन्होंने कहा की शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स लें। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर जाने से बचें। अगर बाहर जाना पड़े तो सिर ढककर निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।