डीटीओ ने किया स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने डीएमएफटी द्वारा अस्पताल में उपलब्ध कराए गए पांच मशी

बालूमाथ, प्रतिनिधि। डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी द्वारा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई पांच मशीन सहित कई मशीनों को रख रखाव संबंधित जानकारी चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाइक से ली। साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फैली गंदगी और आम लोगों द्वारा लगाई गई बाइक के बारे में जानकारी ली। साथ और कहा कि जल्द से जल्द इस गंदगी को सफाई कराए और अगल-बगल के दुकानदारों को गंदगी अस्पताल परिसर में फेंकने से मना करें। अगर इसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो चिह्नित कर उनपर कानूनी कार्रवाई करें। मौके पर बीडीओ सोमा उरांव, चिकित्सक सुरेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।