महिला की मौत के मामले में केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा में एक माह पूर्व कार की टक्कर से महिला प्रेमरानी की मौत हो गई। उसके बेटे ने गांव से लौटकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रेमरानी घरेलू...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कार की टक्कर से एक माह पहले पैदल जा रही महिला की मौत हो गई थी। महिला के बेटे ने गांव से वापस लौटने के बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से महोबा की रहने वाली महिला प्रेमरानी नवादा गांव में बेटे के साथ रहती थी। वह सेक्टर अल्फा-2 स्थित सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती थी। नवादा गोल चक्कर के समीप 25 मार्च को कार ने प्रेमरानी को कुचल दिया था। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद महिला के परिजन शव लेकर अपने गांव चले गए थे। अब गांव से वापस लौटने पर महिला के बेटे सरीफ ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।