Education Department Representative to Attend Private School Management Meetings प्राइवेट स्कूलों की एसएमसी बैठक में शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि भी शामिल होगा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsEducation Department Representative to Attend Private School Management Meetings

प्राइवेट स्कूलों की एसएमसी बैठक में शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि भी शामिल होगा

विकासनगर, संवाददाता। शिक्षण संस्थानों की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में अब शिक्षा विभाग की ओर से नामित एक प्रतिनिधि भी शामिल हो

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों की एसएमसी बैठक में शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि भी शामिल होगा

विकासनगर, संवाददाता। निजी शिक्षण संस्थानों की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में अब शिक्षा विभाग की ओर से नामित एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा, जो विभाग की ओर से निर्धारित किए गए कायदे-कानूनों और मानकों की जानकारी मुहैया कराएगा। इस आशय का निर्देश बुधवार को निजी शिक्षण संस्थानों के संस्थाध्यक्षों की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिए।

जैन बालिका इंटर कॉलेज के जैनप्रकाश जैन सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में ब्लॉक के सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संस्थाध्यक्षों ने भाग लिया। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि सभी शिक्षण संस्थान सरकारी सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की शुल्क लेते हैं। विद्यालयों में शिक्षा विभाग और सरकार के सभी कायदे कानूनों का पालन किया जाता है। बताया कि सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मासिक शुल्क, वार्षिक शुल्क, परीक्षा शुल्क सरकार की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार ही लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय को अपनी वेबसाइट पर विद्यालय संबंधी सभी सूचनाएं अपलोड करनी होंगी। विभागीय मानकों के अनुरूप ही विद्यालयों में पुस्तकें लागू की जानी जरूरी हैं। कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से नामित सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य भी प्रतिभाग करेंगे। लिहाजा प्रत्येक संस्थान बैठक संबंधी सूचना विभागीय कार्यालय को मुहैया कराए, जिससे कि नामित प्रतिनिधि (प्रधानाचार्य) बैठक में प्रतिभाग कर सके। अधिकारियों ने चेताया कि विभागीय नियम कायदों और मानकों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विनीता कठैत, जैन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा अग्रवाल, सरदार हरजिंदर सिंह, मनोज राठौर, सत्येंद्र रावत, विकास रोहिला, दर्शन रावत, राजपाल बिष्ट, राजन शर्मा, ओपी चुग, अनिल बोहरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।