Nainital Student Rudra Prasad Selected for Chief Minister s Scholarship for Young Athletes रुद्र का सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति को चयन, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Student Rudra Prasad Selected for Chief Minister s Scholarship for Young Athletes

रुद्र का सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति को चयन

नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय के कक्षा 4 के छात्र रुद्र प्रसाद का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है। रुद्र को एक वर्ष तक प्रति माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 24 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
रुद्र का सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति को चयन

नैनीताल। सेंट जॉन्स विद्यालय नैनीताल के कक्षा 4 के छात्र रुद्र प्रसाद का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना (आयु वर्ग 8 से 14 वर्ष) बालक वर्ग में हुआ है। इस चयन के साथ ही रुद्र को एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति उत्तराखंड सरकार से प्रदान की जाएगी। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह रावत ने बताया कि रुद्र ने चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन परीक्षणों में 600 मीटर दौड़, मेडिसिन बॉल थ्रो (एक किग्रा), फॉरवर्ड बैंड रीच, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, 30 मीटर फ्लाइंग रन तथा शटल रन शामिल थे। रुद्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट ने उनके पिता अमित कुमार प्रसाद एवं माता कविता नयाल को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।