Jasprit Bumrah Equals lasith Malinga record for most wickets for mumbai indians completes 300 wickets in t20 लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बुमराह, टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah Equals lasith Malinga record for most wickets for mumbai indians completes 300 wickets in t20

लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बुमराह, टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बुमराह, टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिग्गज लसिथ मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट लेने वाले बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को भी छुआ। टी20 करियर में 300 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह के अलावा अश्विन (315), भुवनेश्वर कुमार (318) और युजवेंद्र चहल (373) टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा हासिल कर चुके हैं। बुमराह ने गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चार ओवर में 39 रन देकर हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट लिया, जोकि 44 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए।

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों में पांच विकेट लिए हैं। हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लेकर बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने मुंबई के लिए 170 विकेट चटकाए हैं। मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बुमराह को सिर्फ एक विकेट की दरकरार है। लसिथ मलिंगा इस समय मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी कोच हैं।

ये भी पढ़ें:ईशान के विकेट पर हुआ गजब ड्रामा, अंपायर से हो गई बड़ी गलती; मुंबई को हुआ फायदा

इसके साथ ही बुमराह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लेने का कारनामा किया था, जबकि बुमराह ने 138 पारी ली। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट

170* – जसप्रीत बुमराह (138 पारी)

170 – लसिथ मलिंगा (122 पारी)

127 – हरभजन सिंह (134 पारी)

71 – मिशेल मैक्लेनाघन (56 पारी)

69 – कीरोन पोलार्ड (107 पारी)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |