Road Rage Incident Advocate Threatened by Car Driver Claiming to be Delhi Police रोडरेज में खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर दी धमकी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Rage Incident Advocate Threatened by Car Driver Claiming to be Delhi Police

रोडरेज में खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर दी धमकी

साहिबाबाद में एक कार सवार ने रोडरेज के दौरान अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह से अभद्रता की और खुद को दिल्ली पुलिस बताकर धमकी दी। घटना 20 अप्रैल को राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में हुई, जब एक कार ने उनकी गाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
रोडरेज में खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर दी धमकी

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रोडरेज के दौरान कार सवार एक व्यक्ति ने अधिवक्ता से अभद्रता की और खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर धमकी दी। गरिमा गार्डन में रहने वाले एडवोकेट आदित्य प्रताप सिंह ने वाहन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। आदित्य ने ठीक से चलाने के लिए कहा तो उसमें बैठे एक व्यक्ति ने अभद्रता की। खुद को दिल्ली पुलिस से बताकर धमकी दी। आरोप है कि उसकी कार में शराब की बोतल भी रखी थी और चालक नशे में था। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।