आतंकियों का शिकार हुए निर्दोष लोगों के लिए न्याय मांगा
रुड़की, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर नायब तहसीलदार धनीराम

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर नायब तहसीलदार धनीराम सैनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों से धार्मिक पहचान पूछ कर उनकी हत्या की गई है। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष आशु राणा के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ता एसडीएम चौक पर इकट्ठा हुए। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का शिकार हुए निर्दोष लोगों के लिए न्याय की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।