UPSC Success Saket Singh Achieves 665th Rank and Inspires Youth यूपीएससी परीक्षा में सफल साकेत को डीएम ने किया सम्मानित, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUPSC Success Saket Singh Achieves 665th Rank and Inspires Youth

यूपीएससी परीक्षा में सफल साकेत को डीएम ने किया सम्मानित

Kausambi News - कोरीपुर निवासी साकेत सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 665वीं रैंक प्राप्त की। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि साकेत जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा में सफल साकेत को डीएम ने किया सम्मानित

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में 665वीं रैंक प्राप्त करने वाले जिले के कोरीपुर निवासी साकेत सिंह पुत्र राजेश सिंह डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ देकर साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि साकेत जिले के अन्य नौजवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं। लोग सीख प्राप्त करके आगामी इसी तरह की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने साकेत सिंह से अपने अनुभव साझा किये एवं साकेत सिंह ने डीएम से कैडर सम्बन्धित कई जानकारी प्राप्त की। डीएम ने हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है कि यहां से तीन अभ्यर्थियों ने आईएएस की परीक्षा पास किया है। इससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेंगी कि मेहनत कभी खराब नहीं जाती, सफलता आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।