Farmers Protest Against Road Construction Near Gurudwara in Deval देवल में भाकियू ने रोका काम, समस्याओं के समाधान तक धरना जारी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Protest Against Road Construction Near Gurudwara in Deval

देवल में भाकियू ने रोका काम, समस्याओं के समाधान तक धरना जारी

Muzaffar-nagar News - देवल में भाकियू ने रोका काम, समस्याओं के समाधान तक धरना जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
 देवल में भाकियू ने रोका काम, समस्याओं के समाधान तक धरना जारी

जानसठ तहसील के गांव देवल में स्थित गुरुद्वारे के सामने निर्माणाधीन सड़क से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है। भाकियू ने चेतावनी दी है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक यहां पर धरना जारी रहेगा। भाकियू के धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम जानसठ मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गांव देवल स्थित भूरी वाले बाबा गुरुद्वारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। हजारों लोग प्रतिदिन वहां लंगर में भोजन का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। उनके वाहन भी गुरुद्वारे के सामने ही खड़े होते हैं, लेकिन नए निर्माणाधीन सड़क बहुत ऊंचाई पर बनाई जा रही है। जिस कारण गुरुद्वारे में आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। गुरुवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने उक्त सड़क पर धरना शुरू कर दिया। एसडीएम जानसठ किसानों के बीच मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने अधिकारियों से वार्ता की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होता गुरुद्वारे के सामने सड़क निर्माण संबंधी कोई कार्य नहीं होगा। वहीं गुरुद्वारे के सामने निर्माण दिन सड़क पर ही धरना चलता रहेगा। इस दौरान पंडित ओम प्रकाश शर्मा, चौधरी शक्ति सिंह, विजय शास्त्री, सरदार सुबबा सिंह, बाबा जग्गा सिंह सहित सिख समाज से सैकड़ो किसान और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।