Chayal Municipality Board Meeting Approves 2 70 Crore Work Plan चायल में 2.70 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChayal Municipality Board Meeting Approves 2 70 Crore Work Plan

चायल में 2.70 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर

Kausambi News - नगर पंचायत चायल की बैठक में 2.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना को मंजूरी दी गई। सभासदों ने विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिसमें विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और इंटरलाकिंग कार्य शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
चायल में 2.70 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर

नगर पंचायत चायल कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर सभासदों को पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई। इसके बाद सभासदों से प्रस्ताव लेकर 2.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना पास की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्ययोजना के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य अंशुल केशरवानी ने कस्बे के वार्डो में छूटे हुए जगहों पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर, पेयजल पाइप लाइन बिछाने की आदि की मांग की। वार्ड नंबर दो नईम मिंया का पूरा की सभासद गुड्डी देवी ने प्रस्ताव रखा कि चायल-मनौरी मार्ग से लखन लाल के घर तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण, सियाराम के घर से हरि के घर तक उच्चीकरण एवं इंटरलाकिंग मरम्मतीकरण की स्वीकृति प्रदान किया जाए। वार्ड संख्या एक डीहा सरैया सभासद हरि प्रसाद ने सरकारी स्कूल से सुंदर पाल के घर तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य, अम्बेडकर पार्क से प्रहलाद के घर तक और चतुर सिंह के घर से लल्लू पाल के घर तक नाली निर्माण और इंटरलाकिंग कार्य का प्रस्ताव दिया। वहीं, वार्ड संख्या आठ के सभासद राजकुमार ने जलकल, नगर स्वच्छता और संपत्ति सुरक्षा आदि में शुल्क की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। बैठक की कार्रवाई करते हुए प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम चायल आकाश सिंह ने सभी सभासदों के दिए गए प्रस्ताव पर 2.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना लिपिक विनोद कुमार को तैयार करने का निर्देश दिया। जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। बैठक में माया देवी, रहनुमा खातून, गुड्डू सिंह, सीता देवी, विनीता देवी, सुदर्शन सिंह, राजू आदि सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।