भीमताल के एसटीपी में ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम लगेगा
भीमताल में 1.25 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। नमामि गंगे की टीम ने एसटीपी का निरीक्षण किया। इस सिस्टम के माध्यम से एसटीपी के कार्यप्रदर्शन की समीक्षा...

नैनीताल/भीमताल। भीमताल में स्थापित 1.25 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। गुरुवार को नमामि गंगे की टीम ने एसटीपी का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के मॉनिटरिंग विशेषज्ञ / नोडल अधिकारी उत्तराखंड रोहित ज्याड़ा, जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता प्रियांक प्रकाश, एसटीपी मैनेजर गौरव पांडेय शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान रोहित ज्याड़ा ने जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत एसटीपी पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी कार्यदायी संस्था जल संस्थान को दी। बताया कि सिस्टम लगाए जाने के बाद एसटीपी के कार्यप्रदर्शन की समीक्षा राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जा सकेगी I निरीक्षण के दौरान नामित प्रतिनिधि मयंक कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि राज्य में कुल 18 एसटीपी प्लांट में ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम लगाए जाने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।