स्पाइनल सर्जरी के बाद अब एक और जटिल आपरेशन की कामयाबी
Pilibhit News - पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज में एक जटिल सर्जरी को सफलता से अंजाम दिया गया। 45 वर्षीय शिवकुमारी पिछले 19 वर्षों से कान में सूजन की समस्या से परेशान थीं। कई विशेषज्ञों से सलाह के बाद, उन्हें नाक-कान-गला...

पीलीभीत। स्पाइनल सर्जरी के बाद अब मेडिकल कॉलेज में एक और जटिल आपरेशन को सफलता से किया गया। 45 वर्षीय महिला शिवकुमारी पिछले 19 वर्षों से बाएं कान के आगे और पीछे सूजन व गठान की समस्या से पीड़ित थीं। वर्षों तक तमाम विशेषज्ञों को दिखाने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली। जब उन्होंने बरेली अथवा दिल्ली में इलाज कराने की तैयारी की तो इसी बीच मेडिकल कॉलेज में नाक-कान-गला रोग विभाग के डॉ. अंकुर गुप्ता से शिव कुमार ने संपर्क किया। बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व भी समस्या दूर करने को ऑपरेशन हुआ था। जांच आदि के बाद पैरोटिड ग्रंथि में प्लियोमॉरफिक एडिनोमा की बीमारी ट्रेस की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।