Jammu Kashmir Terror Attack Lawyers Protest and Pay Tribute to Victims पहलगाम आतंकी हमले पर वकीलों में आक्रोश, फूंका पुतला, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsJammu Kashmir Terror Attack Lawyers Protest and Pay Tribute to Victims

पहलगाम आतंकी हमले पर वकीलों में आक्रोश, फूंका पुतला

Gangapar News - पहलगाम आतंकी हमले पर वकीलों में आक्रोश,फूंका पुतला-घटना के बाद लोगों में गम और गुस्सा-करछना।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में म

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर वकीलों में आक्रोश, फूंका पुतला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गये दिवंगतों के लिए तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से चलकर शिव मंदिर तिराहा करछना पहुंचे। जहां वापस लौटकर तहसील गेट के समीप पुतला फूंका। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि नृशंस हत्या करने वाले हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। पूरा देश इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है। जिस तरह धर्म पूछकर हत्या की गई है उसका जवाब सरकार को देना चाहिए। वकीलों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी तपन मिश्र को सौंपा। वकीलों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चिंतामणि शुक्ल, महामंत्री हंसराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह पिंटू, कुलदीप मिश्रा, कामेश द्विवेदी, राहुल सिंह, अजय कुमार द्विवेदी, शरद पटेल, बलजीत पटेल, विनीत मिश्र, करूणाकर सिंह, विद्युत सिंह, राजकुमार निषाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।