खेल : एक और हार चेन्नई-हैदराबाद को पड़ेगी भारी
शोल्डर : तालिका की दो फिसड्डी टीमें चेपक में प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए लगाएंगी जोर, घर में लगातार तीन मैच

शोल्डर : तालिका की दो फिसड्डी टीमें चेपक में प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए लगाएंगी जोर, अपने घर में पहली बार सुपर किंग्स ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं चेन्नई, एजेंसी। मौजूदा सत्र की दो फिसड्डी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शुक्रवार को चेपक स्टेडियम में जीत के साथ अपनी उम्मीदें जीवंत रखने की कोशिश करेंगी। दोनों ने आठ मैच में से सिर्फ दो जीते हैं। प्लेऑफ की धुंधली आस बनाए रखने के लिए अब इन दोनों को अपने सभी मैच जीतने होगी। एक हार इनका खेल खत्म कर सकती है।
सबसे निचले पायदान पर चल रही चेन्नई की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार उसे यहां मुंह की खानी पड़ रही है। उसकी टीम अभी तक यहां के विकेट का सही अनुमान लगाने में नाकाम रही है। टीम ने कलाई के स्पिनर नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई। उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं उसकी टीम कोलकाता के खिलाफ नौ विकेट पर 103 रन ही बना पाई जो उसका अपने घरेलू मैदान पर न्यूनतम स्कोर भी है।
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग यहां की पिच को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। यहां का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। चेन्नई का अपने मैदान से इतर और अन्य स्थानों पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। उसने दूसरे मैदानों पर खेले गए चार मैच में से एक मैच जीता है। उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उसकी समस्याएं बढ़ी हैं।
महेंद्र सिंह धौनी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वापसी हुई है। घुटने की परेशानी के बावजूद कप्तान के रूप में उनके फैसले काफी मायने रखते हैं। डेथ ओवरों की उनकी बल्लेबाजी और मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिए जाने वाले फैसले टीम को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। चेन्नई के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का टीम से जुड़ना अच्छा संकेत है। इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। चेन्नई ने अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम से जोड़ा है।
हैदराबाद की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उसकी टीम ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अपनी अति आक्रामकता भारी पड़ने लगी। पिछले सत्र में उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रेविस हेड और अभिषेक की विस्फोटक सलामी जोड़ी इस बार नहीं चल पा रही है। इससे टीम के मध्य क्रम की कलई भी खुल गई है। उसे पिछले मैच में मुंबई से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ईशान किशन भी एक मैच में शतक जड़ने के बाद बुरी तरह से नाकाम रहे। क्लासेन ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि उसके गेंदबाज भी नाकाम रहे। हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने भी स्वीकार किया है कि उनके बल्लेबाज साझेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं। विटोरी ने कहा, जब हेड और अभिषेक सफल नहीं होते हैं, तो यह अन्य बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है। इस सत्र में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हमें अच्छी साझेदारियां निभाने की जरूरत है।
------------------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
-------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 21
चेन्नई जीता : 15
हैदराबाद जीता : 6
----------------
नंबर गेम
-1 भी मुकाबला हैदराबाद की टीम चेन्नई के खिलाफ चेपक में जीत नहीं पाई है
-78 रन से हराया था चेन्नई ने हैदराबाद को पिछले साल यहां खेले गए मुकाबले में
------------------------------
बाक्स
ब्रावो से आगे निकल सकते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। वह अगर ऐसा करने में सफल रहते हैं तो ड्वेन ब्रावो (140 विकेट) को पछाड़कर चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। बाएं हाथ का यह 36 वर्षीय ऑलराउंडर अब तक 180 मैचों में 7.60 की इकोनॉमी से 138 विकेट चटका चुका है। आर अश्विन (95 विकेट) चेन्नई के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।
---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।