जमुई: ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी
चकाई में एक ज्वैलरी की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। दुकान संचालक को चोरी की जानकारी सुबह मिली जब पड़ोसियों ने टूटे शटर के...

चकाई, निज प्रतिनिधि। चकाई एनएच मुख्य चौराहे के समीप बाजार रोड़ स्थित एक ज्वैलरी की दुकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया।चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान से नगदी,चांदी,सोना समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ले गये।घटना की जानकारी दुकान संचालक को सुबह तब लगी जब अगल बगल के लोगों द्वारा शटर टूटे रहने की जानकारी दी गयी। दुकान संचालक राजीव कुमार स्वर्णकार ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह उधर से जा रहे लोगों की नजर दुकान के टूटे शटर पर पड़ी तो अगल बगल को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अगल बगल के लोग द्वारा दुकान का शटर टूटे रहने की जानकारी मिली।दुकान पहुंचने पर दुकान का कॉलेपसेबुल गेट का ताला के साथ ही शटर टूटा हुआ था। काउंटर एवं शोकेस में रखा सोने-चांदी का जेवरात एवं नगदी गायब था। जबकि अन्य सामान बिखरा हुआ था। चोर दुकान में रहे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सके।जिससे लॉकर में रखा जेवरात चोरी से बच गया।
चोर शटर तोड़कर दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखा लगभग साढ़े चार किलो चांदी का जेवरात,75 ग्राम सोने का जेवरात,10 हजार नगद सहित कुछ ग्राहकों द्वारा बंधक के रूप में रखे गए सोने और चांदी का जेवरात सहित दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए। दुकान के पीछे खाली जगह में कुछ जेवरात का खाली डब्बा फेंका हुआ मिला । घटना की सूचना पाकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के साथ ही आस पास के सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है । दुकान की सुरक्षा की लिए शटर के आगे कॉलेपसेबुल ग्रिल गेट भी लगाया। उसके बाद भी चोरी की इस घटना ने स्थानीय दुकानदारों को सकते में डाल दिया है। जबकि दुकान जहां अवस्थित है वह चकाई बाजार और थाना जाने का प्रमुख सड़क है। जिसपर रात में भी पुलिस गश्ती वाहन का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी चोरी की घटना से पुलिस गश्ती पर भी लोग सवाल उठा रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।