Tragic Death of Taxi Union Worker Jyoti Ragad at 35 Shocks Community चालक ज्योति रांगड़ के निधन पर जताया शोक, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTragic Death of Taxi Union Worker Jyoti Ragad at 35 Shocks Community

चालक ज्योति रांगड़ के निधन पर जताया शोक

ओणेश्वर-कोटेश्वर टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन में कार्यरत 35 वर्षीय ज्योति रागड़ का निधन जौलीग्रांट अस्पताल में हृदय गति रुकने से हुआ। उनके पीछे माता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके निधन से परिवार की आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 24 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
चालक ज्योति रांगड़ के निधन पर जताया शोक

ओणेश्वर-कोटेश्वर टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन में कार्यरत 35 वर्षीय ज्योति रागड़ का बीती मंगलवार देर शाम जौलीग्रांट अस्पताल में ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। ज्योति रागड़ अपने पीछे माता, पत्नि समेत 2 बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। रांगड़ के निधन पर यूनियन में शोक की लहर रही। शोक में बुधवार को टैक्सी यूनियन पूर्ण रूप बन्द रहाव टैक्सी संचालन भी बंद रखा गया। ज्योति रागड़ अपने घर के इकलौते कमाऊ गार्जन थे। उनके निधन से घर की पूरी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। निधन पर नगर पंचायत लम्बगांव के अध्यक्ष रोशन रागड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, महावीर सिंह थलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, रमेश थलवाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संदीप रावत , दर्शन पोखरियाल, सौरव रावत, शुरपाल राणा, जयेंद्र रगड़, विजेंद्र रागड़ आदि ने शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।