चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
Pratapgarh-kunda News - महेशगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। आरोपियों में रिंकू यादव, बच्चू पटेल, गुंडा पासी और मुकेश सरोज शामिल हैं। रिंकू यादव पर लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट और...
हीरागंज। महेशगंज पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के चार युवकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू की है। एसओ मुकेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसावन लाला का पुरवा गांव निवासी रिंकू यादव उर्फ मोहित, बच्चू पटेल उर्फ विश्वास पटेल, लाला का पुरवा सरांय खानदेव निवासी गुंडा पासी उर्फ अभिषेक तथा मुकेश सरोज निवासी सांभरपुर नरियावां के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर रिंकू यादव उर्फ मोहित अलग-अलग थानों में लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।