Search Continues for Young Man Who Jumped into Ganga due to Illness गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSearch Continues for Young Man Who Jumped into Ganga due to Illness

गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं

Kausambi News - फतेहपुर के 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार ने गुर्दे की बीमारी से परेशान होकर कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में कूदने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद दर्द के कारण उसने यह कदम उठाया और अपने पिता को फोन कर बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं

बीमारी से परेशान होकर कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगाने वाले फतेहपुर निवासी युवक का गुरुवार को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। प्रयागराज से आई एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की टीम दिनभर उसकी खोजबीन में जुटी रही। करीब तीन किमी क्षेत्र में तलाश की गई। वहीं, युवक का अता-पता नहीं मिलने से उसके परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब होती जा रही है। फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के बैरागी गांव का 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार अहमदाबाद में रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वह गुर्दे की बीमारी से परेशान था। कुछ दिन पहले अहमदाबाद में उसका ऑपरेशन हुआ था। दो दिन पहले ऑपरेशन के बाद डाली गई एक नली पीठ की तरफ निकल आई थी। जिससे उसको तेज दर्द हो रहा था। बीमारी से तंग आकर बुधवार की सुबह उसने कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगा दी थी। इससे पहले फोन कर पिता को बताया भी था कि वह गंगा में कूदने जा रहा है और कुबरी घाट आकर लाश ले जाएंगे। उधर, बुधवार को तो गंगा में समाए युवक की खोजबीन हुई ही। गुरुवार को प्रयागराज से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों टीमें तीन किलो मीटर के दायरे में खोजबीन कर रही हैं। सुराग नहीं लगने पर दायरा बढ़ाया भी जाएगा। जल्द ही युवक को बरामद किया जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।