शिवसेना पदाधिकार्यों में आक्रोश नारेबाजी कर फूंका पुतला
Pilibhit News - पीलीभीत में शिवसेना पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गैस चौराहा पर 'भारत माता की जय' और 'आतंकी गद्दारों को गोली मारो' जैसे नारों के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका...

पीलीभीत। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना पदाधिकारियों में भी आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश दिखा। जिसमें पूरा गैस चौराहा भारत माता की जय, वंदे मातरम, आतंकी गद्दारों को गोली मारो के नारो से गूंजता रहा। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद शिवसेना पदाधिकारियों ने गैस चौराहा पर आतंकवाद का पुतला फूंका। शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि हम सभी हिंदू समाज को एकजुट होने की अत्यंत आवश्यकता है। शिव सैनिकों ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, जिला मंत्री राजेश मौर्य, जिला मंत्री ऋषभ सिंह, करण कुमार शर्मा, शानू, प्रवीण शर्मा, रंजीत कुमार, झंडू सिंह, संतोष कुमार, नितिन गुप्ता, अर्जुन कुमार, शादाब, सुरेंद्र, सजल मिश्रा आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।