Road Rage in Ghaziabad Five Injured in Violent Clash Over Car Incident रोडरेज में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, गाड़ी तोड़ी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Rage in Ghaziabad Five Injured in Violent Clash Over Car Incident

रोडरेज में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, गाड़ी तोड़ी

गाजियाबाद के निडौरी गांव में रोडरेज के चलते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला हुआ। इस घटना में पांच लोग घायल हुए और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
रोडरेज में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, गाड़ी तोड़ी

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के निडौरी गांव में रोडरेज को लेकर दो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में पांच लोग लहूलुहान हो गए, जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों पर केस दर्ज किया है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि 23 अप्रैल को उपनिरीक्षक अजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ निडौरी गांव में गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि 22 अप्रैल की रात करीब नौ बजे रिश्तेदार की गाड़ी रास्ते से निकलने को लेकर एक पक्ष के आरिफ, उसके भाई कय्यूम व तवारीक तथा दूसरे पक्ष के फिरोज, इसार वसीयत और उसका भाई वसीम तथा दोनों पक्षों के पांच-छह अज्ञात लोगों झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बचने के लिए इधर-उधर दौड़े। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से मौके पर खड़ी दूसरे पक्ष की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। एसीपी का कहना है कि घटना में आरिफ, फिरोज, वसीयत, इसरार और वसीम घायल हुए हैं, जिनका मसूरी पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसके अलावा घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार कब्जे में ले ली गई। एसीपी ने बताया कि उपनिरीक्षक की तरफ से दोनों पक्षों के आठ नामजद तथा छह अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।