बीएसए कार्यालय घेरेंगे शिक्षक : अक्षत पांडेय
Hardoi News - हरदोई में, शिक्षक नेता विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने अपने हक और हितों की आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया। 1 मई को...

हरदोई। विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। अपने हक और हितों की आवाज बुलंद करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाइयों की कार्यसमिति, संघर्ष समिति एवं तहसील प्रभारियों की एक बैठक शिक्षक भवन के सभागार में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने सदन को संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय ने कहा कि विद्यालयों में सफाईकर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। एक मई को दोपहर 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर आवाज बुलंद करें। जिला मंत्री बिपिन सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष ललित शुक्ला, नीरज अवस्थी, नीता गुप्ता, अनंतराम पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव, जीएस सिंह, विवेक मिश्रा, नीरज मिश्रा, राजकुमार, निष्कर्ष चंदेल, संदीप पटेल, संतोष वर्मा, मोनू मिश्रा, क्षितिज मिश्रा, अनिल कुमार, देवराज सिंह, चन्द्रभाल, अनुराग, विजय, शिवओम कटियार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।