Untitled StoThe body of Shubham, who was killed in the Pahalgam terrorist attack, reached Kanpur, there was uproar inry पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का शव कानपुर पहुंचा, हाथीपुर में हाहाकार, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरUntitled StoThe body of Shubham, who was killed in the Pahalgam terrorist attack, reached Kanpur, there was uproar inry

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का शव कानपुर पहुंचा, हाथीपुर में हाहाकार

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यापारी पुत्र शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रात करीब 1.56 बजे उनके पैतृक गांव हाथीपुर लाया गया। दिल्ली से बुधवार रात 11:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पार्थिव शरीर पहले लखनऊ लाया गया था।

Rishi Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का शव कानपुर पहुंचा, हाथीपुर में हाहाकार

आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रात करीब 1.56 बजे उनके पैतृक गांव हाथीपुर लाया गया। दिल्ली से बुधवार रात 11:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पार्थिव शरीर पहले लखनऊ लाया गया था। शव को कानपुर तक पहुंचने में कोई समस्या न हो इसके लिए योगी सरकार ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को जिम्मेदारी सौंपी थी। एमएसएमई मंत्री स्वयं अपनी निगरानी में शव को लेकर हाथीपुर गांव पहुंचे। वहीं, प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी देर रात हाथीपुर पहुंच चुके थे।

रात करीब 1.56 पर जैसे ही पार्थिव शरीर जैसे ही एंबुलेंस से उतारा गया ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एंबुलेंस से शव उतारवाकर कंधा दिया। वहीं, शव के साथ आए पिता संजय द्विवेदी और बहनोई शुभम दुबे को देख गांव वालों की आंखें भर आईं। उधर, चाची अंजना समेत परिवार की महिलाओं ने अपने कलेजे के टुकड़े को कॉफन में देख चीख पड़ीं। हाय मेरे लाल... की चीत्कार से रात का सन्नाटा काफी देर तक टूटा रहा। अंजना और अन्य महिलाओं के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिवार के पुरुषों ने महिलाओं को संभाला। सब यही सोचकर परेशान हो रहे थे कि एशान्या जब यह मंजर देखेगी तो उसका क्या हाल होगा। दरअसल शुभम के चचेरे भाई सौरभ और टन्नू शुभम की पत्नी एशान्या समेत परिवार के अन्य आठ सदस्यों को दिल्ली कार से ला रहे हैं। सभी के सुबह तक पहुंचने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।