Demand for Film Release on Jyotiba Phule s Life and Bharat Ratna Award ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने की मांग, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDemand for Film Release on Jyotiba Phule s Life and Bharat Ratna Award

ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने की मांग

Saharanpur News - सैनी महापंचायत संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म को रिलीज किया जाए और उन्हें भारत रत्न दिया जाए। फिल्म 'फुले' 11 अप्रैल को रिलीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने की मांग

सैनी महापंचायत संगठन ने बुधवार को महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने और उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह का सौंपा। ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना है, कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म फुले 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फिल्म का विरोध कर उस पाबंदी लगाने की मांग कर विवाद खड़ा कर रहे है। इससे पिछड़ा वर्ग और दलित समाज आहत है और उनमें रोष है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने शोषित आदि मांग उठ रही है, लेकिन सरकार ने कभी इस पर विचार नहीं किया, जिससे देश का पिछड़ा और दलित समाज आहत है। जिलाध्यक्ष अंकुर सैनी, सुशील सैनी, आशू मझाड़ी, पारस सैनी, संदीप सैनी, सुबोध सैनी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।