ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने की मांग
Saharanpur News - सैनी महापंचायत संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म को रिलीज किया जाए और उन्हें भारत रत्न दिया जाए। फिल्म 'फुले' 11 अप्रैल को रिलीज...

सैनी महापंचायत संगठन ने बुधवार को महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज कराने और उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह का सौंपा। ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना है, कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म फुले 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फिल्म का विरोध कर उस पाबंदी लगाने की मांग कर विवाद खड़ा कर रहे है। इससे पिछड़ा वर्ग और दलित समाज आहत है और उनमें रोष है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने शोषित आदि मांग उठ रही है, लेकिन सरकार ने कभी इस पर विचार नहीं किया, जिससे देश का पिछड़ा और दलित समाज आहत है। जिलाध्यक्ष अंकुर सैनी, सुशील सैनी, आशू मझाड़ी, पारस सैनी, संदीप सैनी, सुबोध सैनी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।