Brother-Sister Injured in Auto Accident near Dharmpur Village Amarapur बांका : ऑटो के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन जख्मी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBrother-Sister Injured in Auto Accident near Dharmpur Village Amarapur

बांका : ऑटो के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन जख्मी

अमरपुर के धर्मपुर गांव के पास एक ऑटो की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। गौरव कुमार और उनकी बहन ज्योति कुमारी बाइक से यात्रा कर रहे थे जब तेज गति की ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया। उन्हें स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 24 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
बांका : ऑटो के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन जख्मी

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर-बांका पथ पर धर्मपुर गांव के समीप बुधवार को ऑटो के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन जख्मी हो गए। अमरपुर नगर पंचायत के बनियाचक मोहल्ले के प्रकाश तांती के घायल पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि रजौन थाना क्षेत्र के उपरामा से उनकी फुफेरी बहन ज्योति कुमारी अपने ननिहाल आई थी। बुधवार को वह अपनी बहन को बाइक से उसके घर पहुंचाने जा रहे थे। धर्मपुर गांव के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही तेज गति की ऑटो ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिसमें दोनों भाई-बहन बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।