पाकिस्तान को जीतने मत दो, बड़ी संख्या में कश्मीर आओ; घाटी छोड़ रहे पर्यटकों से अब्दुल्ला की अपील
यह बयान उस वक्त आया है जब पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और काफी संख्या में सैलानी घाटी छोड़ने लगे हैं।

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को पर्यटकों से कश्मीर न छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मौजूदगी ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा संदेश है और डर को हराने का तरीका भी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मौजूदगी ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा संदेश है और डर को हराने का तरीका भी।
डरिए मत, हमें उनका मुकाबला करना है- फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे टीवी से बातचीत करते हुए कहा, "मैं सभी पर्यटकों से कहना चाहता हूं कि अगर आप जम्मू-कश्मीर नहीं आएंगे तो आप पाकिस्तान को जीतने में मदद करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप बड़ी संख्या में यहां आएं ताकि उन्हें बता सकें कि हम डरने वाले नहीं हैं। यह हमारी जमीन है और हम झुंड में यहां आएंगे। डरिए मत, हमें उनका मुकाबला करना है।"
इलाके में दहशत का माहौल
यह बयान उस वक्त आया है जब मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और काफी संख्या में सैलानी घाटी छोड़ने लगे हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल हैं। इसके बाद से घाटी में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंता गहराने लगी है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस समय कश्मीर को पर्यटकों की सबसे ज्यादा जरूरत है, क्योंकि उनका आना यह दर्शाता है कि आम लोग आतंकियों के मंसूबों से डरने वाले नहीं हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में कश्मीर पर्यटन में जबरदस्त उछाल देखा गया है, और लाखों की संख्या में पर्यटक घाटी का रुख कर रहे हैं। मगर इस तरह की आतंकी घटनाएं घाटी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।
पर्यटन बुकिंग 90 फीसदी रद्द
आतंकी हमले के बाद लोगों ने जम्मू-कश्मीर यात्रा से जुड़ी 90 फीसदी बुकिंग रद्द कर दी है। दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी ने बताया कि लोग सुरक्षा कारणों से लोगों ने घाटी जाने का फैसला रद्द कर दिया है। एजेंसी ने बताया कि जिन लोगों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी वो भी बुकिंग रद्द कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि हमले के बाद ही उन्होंने ट्रेन टिकट को भी रद्द कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।