khalistani terrorist arrested from ghaziabad गाजियाबाद से पकड़ा गया खालिस्तानी आतंकी, 30 साल से फरार था मंगा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़khalistani terrorist arrested from ghaziabad

गाजियाबाद से पकड़ा गया खालिस्तानी आतंकी, 30 साल से फरार था मंगा

एटीएस की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार देर रात प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/लखनऊThu, 24 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद से पकड़ा गया खालिस्तानी आतंकी, 30 साल से फरार था मंगा

एटीएस की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार देर रात प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये इनाम था और वह 30 साल से फरार चल रहा था। वह इससे पहले 11 मार्च, 1993 को गिरफ्तार हुआ था। दो साल बाद जमानत पर छूटने के बाद वह फिर फरार हो गया था।

एटीएस के मुताबिक मंगत सिंह मूल रूप से पंजाब के खतदिया का रहने वाला है। पिछले काफी समय से वह गाजियाबाद के कविनगर में रह रहा था। उसके खिलाफ गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में टाडा के तहत मुकदमा दर्ज था। इसमें ही उसे जेल भेजा गया था जहां से उसे 16 अगस्त 1995 को जमानत मिल गई थी।

मंगा सिंह के सगे भाई संगत सिंह को पंजाब पुलिस ने व्यास जिले में वर्ष 1990 में मुठभेड़ में मार गिराया था। संगत सिंह खालिस्तान कमाण्डो फोर्स का चीफ था। फरार होने के बाद से मंगत सिंह पेशी पर भी नहीं जा रहा था। पिछले साल 12 दिसम्बर को कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया था। वह काफी समय अमृतसर के खिलचियां इलाके में छिपा रहा था। उसके खिलाफ गाजियाबाद में चार मुकदमे दर्ज हैं।