On the question of Pahalgam attack ISRO chief told about India satellite plan for border security परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ISRO चीफ ने बताया सीमा सुरक्षा के लिए भारत का ‘सैटेलाइट प्लान’, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़On the question of Pahalgam attack ISRO chief told about India satellite plan for border security

परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ISRO चीफ ने बताया सीमा सुरक्षा के लिए भारत का ‘सैटेलाइट प्लान’

ISRO chief on Pahalgam attack: इसरो चीफ ने भारतीय सीमा सुरक्षा को और भी ज्यादा कड़ा करने के लिए भारत का उपग्रह प्लान बताया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत की सीमा सुरक्षा के लिए 55 उपग्रह काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इसमें करीब 100 से 150 उपग्रह जोड़े जाएंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ISRO चीफ ने बताया सीमा सुरक्षा के लिए भारत का ‘सैटेलाइट प्लान’

पहलगाम में हुए आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद लोगों के मन में भारतीय सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल है। प्राकृतिक चुनौतियों से भरी भारत की सीमाओं की सुरक्षा मानवीय रूप से करना बहुत ही चुनौती पूर्ण काम है। ऐसे में इसरो चीफ ने हमारे सैनिकों के भार को कम करने के लिए आगामी तीन वर्षों का सीमा सुरक्षा से जुड़ा एक प्लान साझा किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन सालों में सीमा सुरक्षा और तटीय सुरक्षा को कड़ा करने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से 100-150 उपग्रह और जोड़े जाएंगे।

एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर सीमा सुरक्षा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अंतरिक्ष विभाग के सचिव नारायणन ने कहा कि सीमा पर चुनौतियों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार पेश करने का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत हमने इस क्षेत्र में निजी खिलाड़ियों की भागीदारी को भी अनुमित दी है। फिलहाल भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए करीब 55 उपग्रह काम कर रहे हैं लेकिन हम एक ऐसे देश हैं जिसकी तटीय सीमा ही लगभग 7500 किलोमीटर है और हमें इसकी निगरानी 24 घंटे करनी होती है, जमीनी सीमा की सुरक्षा के लिए भी हमें और भी ज्यादा उपग्रह चाहिए तो ऐसे में 55 उपग्रह पर्याप्त नहीं है।

इसरो चीफ ने कहा कि हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए बहुत सारे उपग्रहों की आवश्यकता है, जितने हमारे पास हैं, वह पर्याप्त नहीं है। हमारा मानना है कि आगामी तीन सालों में हम करीब 100 से 150 उपग्रह इस काम में लगाएंगे। इस काम के जरिए देश की निगरानी में और भी ज्यादा सहूलियत होगी और हमारे सैनिकों का काम भी थोड़ा आसान होगा।

ये भी पढ़ें:पाक को जीतने मत दो, कश्मीर आओ; घाटी छोड़ रहे पर्यटकों से फारूक अब्दुल्ला की अपील
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित, दिए आदेश
ये भी पढ़ें:कश्मीर की खुशहाली गुजरी नागवार, सरकार ने बताया आतंकियों ने क्यों दहलाया पहलगाम

सुरक्षा संबंधी मामलों पर अपनी राय रखने के अलावा इसरो चीफ ने यहां पर इसरो की हालिया तकनीकि उपलब्धि पर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन के तहत उपग्रहों की दूसरी सफल डॉकिंग पूरी की है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन समेत उन तमाम देशों की फेहरिस्त में शामिल कर देता है जो ऐसी डॉकिंग करने में सक्षम हैं।