Pahalgam terrorist attack india says attack came in the wake of the successful elections in the jammu and kashmir कश्मीर की खुशहाली गुजरी नागवार, सरकार ने बताया आतंकियों ने क्यों पहलगाम को किया खून से लाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam terrorist attack india says attack came in the wake of the successful elections in the jammu and kashmir

कश्मीर की खुशहाली गुजरी नागवार, सरकार ने बताया आतंकियों ने क्यों पहलगाम को किया खून से लाल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हमले पर भारत ने आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दे दी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर की खुशहाली गुजरी नागवार, सरकार ने बताया आतंकियों ने क्यों पहलगाम को किया खून से लाल

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोकाकुल है। इस बीच बुधवार को पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक हाई लेवल मीटिंग हुई। करीब ढाई घंटे तक चली CCS की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कई बड़े एक्शन लिए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि कश्मीर की खुशहाली आतंकियों को नागवार गुजरी और इसीलिए यह हमला हुआ है।

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को संदेश देते हुए साफ तौर से कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता आया है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि बैठक के दौरान सीमा-पार आतंकवाद पर जोर दिया गया। इस दौरान उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

हमले में मारे गए 26 लोग

विक्रम मिस्त्री ने कहा, “प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CSS) की बैठक हुई। बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा की गई। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य घायल हुए थे। कमिटी ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।”

पहलगाम को क्यों किया खून से लाल?

उन्होंने आगे कहा, “भारत को दुनिया भर की कई सरकारों से समर्थन और एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति मिली है जिन्होंने इस आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की है। यह आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता को दर्शाती है।” उन्होंने बताया कि बैठक में सीमा-पार आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई। विदेश सचिव ने कहा कि आतंकियों से कश्मीर का विकास देखा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा, “यह हमला जम्मू-कश्मीर में चुनावों के सफल आयोजन और आर्थिक विकास की दिशा में इसकी निरंतर प्रगति के मद्देनजर हुआ है।”

ये भी पढ़ें:सिंधु जल समझौते पर रोक, बॉर्डर बंद; पहलगाम अटैक के बाद पाक पर भारत के 5 ऐक्शन
ये भी पढ़ें:देश में रहकर पाक की दलाली करने वाले… पहलगाम हमले के बाद हिमंत का किस पर निशाना?
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ आए ये मुस्लिम मुल्क, अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान सहमा

भारत ने दिया झटका

इस बीच भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए कई बड़े एक्शन लिए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को तत्काल रूप से खत्म करने का ऐलान कर दिया है। वहीं भारत में पाकिस्तानी दूतावास भी बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है और फिलहाल मौजूद लोगों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। वही अटारी चेक पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।